खेत से निकलने पर विवाद, दवंगो ने युवक को मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमन
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी रफ़्तार अली को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल रफ़्तार अली ने बताया कि गांव मे ही मै एक खेत से निकल रहा था तभी वहां पर गांव के ही कुछ दवंग लोग आ गये। और गालियां देते हुए कहने लगे कि तेरी हिम्मत कैसे हुई खेत से निकलने की। जब उसने ग़ालियों का विरोध किया तभी दवंगों ने उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Post Comment