×

तीन दुकानों में चोरी से नगर व आसपास के क्षेत्रों में मचा हड़कंप

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमन

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित गांव बरझाला में चोरों ने हिमांशु ज्वेलर्स, बबलू इलेक्ट्रॉनिक्स व पूर्णा कॉस्मेटिक की दुकानो को अपना निशाना बनाया। सुबह जब ग्रामीणों ने हिमांशु ज्वेलर्स व बबलू इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों के शटरों को टूटा देखा। तो मामले की जानकारी दुकानदार को दी। कुछ देर बाद पता चला कि चोरों ने पूर्णा कॉस्मेटिक मे भी नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इधर मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं नगर के मोहल्ला काजम खा निवासी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात चोरों ने दुकान का शटर उठाकर दुकान में रखी सेफ अलमारी को दुकान के पीछे लगभग 200 मीटर दूर स्थित एक खेत में ले गए चोरों ने खेत में सेफ अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवर चुरा लिए। वहीं शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलेपुर निवासी बबलू ने जानकारी दी कि चोर दुकान का शटर उठाकर दुकान में रखी बैटरी व गुल्लक में रखे 10 हज़ार रूपये चुरा ले गए। उसका कहना है कि चोर लगभग 40 से 50 हजार रुपए तक की चोरी कर ले गए। दुकानदारों के द्वारा चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर इंस्पेक्टर लाइन ऑर्डर राजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की लेकिन अभी तक चोरों का कहीं पता नहीं चल सका।

Post Comment

You May Have Missed