×

मेला रामनगरिया में अराजक तत्वों प्रवेश वर्जित को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के जिलाअध्यक्ष ने मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद ।
जनपद के जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी एड० ने मेला श्री रामनगरिया में विधर्मी एवं अराजक तत्वों के प्रवेश को वर्जित किए जाने के संबंध में
जिलाधिकारी को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य विवेकानंद ने भी बेबाकी से अपनी बात रखी, ज्ञापन में कहा गया कि अपरा काशी के नाम से विख्यात मेला श्री रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी पांचाल घाट फर्रुखाबाद में सैकड़ो वर्षों से कल्पवासियों एवं हिंदुओं की आस्था रही मां गंगा के तट पर श्री रामनगरिया मेला लगता आ रहा है,अतः जिसमें विभिन्न कल्पवासियों के साथ ही विभिन्न धर्मावलंबी आदि सम्मिलित होते रहे हैं,अतः वर्तमान की स्थिति को ध्यान में रखकर एवं पिछले वर्ष गंगा तट पर बसने वाली श्री रामनगरिया मेले में एक भयावह अग्निकांड हो गया था जिसमें काफी जनहानि हुई एवं सैकड़ों कल्पवासियों को एक बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ा,जिसकी श्री रामनगरिया में वसने वाले कल्पवासियों ने घोर निंदा की अतः इस भयावह अग्निकांड को एक बड़ी साजिश बताया गया था,अतः इस वर्ष पुनः मां भागीरथी के तट पर माघ मेला श्री राम नगरिया का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सभी सनातनी कल्पवासियों ने एवं विभिन्न हिंदू संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि पिछली बार की तरह कोई अनहोनी भविष्य में पुनः ना हो इसलिए जिला प्रशासन को अवगत किया जा रहा है कि मां गंगा के तट पर लगने वाले माघ मेले में हिंदू धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोगों का प्रवेश वर्जित किया जाए, एवं विभिन्न दुकानदारों को यह निर्देश दिया जाए कि उनका आधार कार्ड एवं एक पहचान पत्र प्रारूप व एक फोटो प्रशासन के पास जमा किया जाए,अथवा सभी दुकानदारों को यह भी निर्देश दिया जाएं कि वह अपने नाम की प्लेट अपनी दुकानों पर अवश्य लगाएं,जिससे कि किसी भी कल्पवासियों एवं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो जिस पर प्रशासन को बाद में पछताना पड़े, इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी एवं मेला सचिव को भी एक ज्ञापन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच ने अपने कैंप कार्यालय के लिए जगह आवंटन के लिए स्वीकृति प्रदान करने के लिए कहा व मेला श्री रामनगरिया में सांस्कृतिक पांडाल में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सांस्कृतिक पांडाल में व्यवस्था करने एवं एक दिन का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए प्रशासन से निवेदन भी किया।जिला प्रशासन ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए यह सहमति दी की संगठन की बात पर विचार कर पूर्ण समाधान किया जाएगा।
ज्ञापन देने के समय जिला प्रवक्ता डॉ० मनोज चतुर्वेदी,महामंत्री रेखा सिंह,महामंत्री अभिषेक मिश्रा, जिला महामंत्री महेशबाबू अग्निहोत्री, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत एवं राष्ट्रीय ब्रह्म मंच के जिलाध्यक्ष अमन दुबे,एडवोकेट बृजेश मिश्रा सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे,

Previous post

डीएम ने विकास खंड मोहम्मदाबाद के कम्पोजिट विद्यालय गैसिंहपुर का किया निरीक्षणअंग्रेजी का शिक्षण ठीक ना होनें से डीएम खफा

Next post

IIT कानपुर की पीएचडी छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर लगाया रेप का आरोप, पढ़ाई के दौरान हुई मुलाकात

Post Comment

You May Have Missed