×

डीएम ने विकास खंड मोहम्मदाबाद के कम्पोजिट विद्यालय गैसिंहपुर का किया निरीक्षणअंग्रेजी का शिक्षण ठीक ना होनें से डीएम खफा

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह द्वारा विकास खंड मोहम्मदाबाद के कम्पोजिट विद्यालय गैसिंहपुर का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी को निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता खराब मिली, कक्षा 5 के बच्चों को अंग्रेजी के शिक्षक द्वारा सही से नही पढ़ाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी| डीएम द्वारा विद्यालय में पौधारोपण कराने व फूलों के पौधे लगाने के निर्देश दिये गये| डीएम द्वारा बच्चो से मिड-डे मील में मिल रहे खाने की गुडवत्ता व मात्रा के बारे में जानकारी की गयी, विद्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र के भवन व टॉयलेट को सही कराने के लिये निर्देशित किया गया, डीएम द्वारा खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद को बच्चों को चिड़ियाघर दिखाने के लिये ले जाने के लिये निर्देशित किया गया| जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 07 के बच्चों को गणित के सवाल हल कराये गये, विद्यालय में कुल पंजीकृत 352 के सापेक्ष 254 बच्चे मौजूद रहे| एसडीएम व बीडीओ आदि रहे|

Previous post

कॉलोनी के नाम पर रुपए लेने के बाद महिला को बंधक बनाकर फेका गड्ढे में

Next post

मेला रामनगरिया में अराजक तत्वों प्रवेश वर्जित को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के जिलाअध्यक्ष ने मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

Post Comment

You May Have Missed