IIT कानपुर की पीएचडी छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर लगाया रेप का आरोप, पढ़ाई के दौरान हुई मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट।
कानपुर।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर खाकी को शर्मसार कर दिया है। आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर एसीपी के खिलाफ कानपुर में कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, ACP मोहसिन खान को पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ से अटैच किया गया। पुलिस ने बताया कि छात्रा से तहरीर प्राप्त करके एसीपी मोहसिन के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस मामले की गहनता से जांच के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, ताकि निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके। वहीं, एसीपी मोहसिन को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ अटैच कर दिया गया है।
Post Comment