खुशहालपुर में कम राशन वितरण पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन
क्रासर-डीएम से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने की दुकान निरस्त करने की मांग-
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
मसवासी/ रामपुर: कम राशन वितरण से गुस्साए ग्रामीणों ने कोटा डीलर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कोटा डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान निरस्त करने की मांग की है।
क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझरा खुशहालपुर में कोटा डीलर पर आरोप है कि उसके द्वारा राशन वितरण के दौरान प्रति यूनिट एक किलोग्राम खाद्यान्न की कटौती की जाती है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायतें भेजकर कार्रवाई की मांग की है लेकिन स्थानीय अधिकारी कोटा डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते कोटा डीलर के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार को राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों को कोटा डीलर प्रति यूनिट एक किलोग्राम कम खाद्यान्न का वितरण किया तब ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कोटा डीलर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कोटा डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरा अनाज उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अरविंद, कमल, लेखराज, मनोज, अमर सिंह, राजू, अशोक, मोहनलाल, सुरेश, राजेश, विपिन, राजपाल, रिंकू, दीपक, किरन, कमलावती, कुसुम, लक्ष्मी देवी, रेखा, मायावती, पूजा सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे।
Post Comment