हमारी मांगें पूरी करो: फिल्म शोले स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारी
अनोखा प्रदर्शन देख अधिकारियों के फूले हाथ पांव
टंकी पर चढ़ आत्मदाह करने की धमकी से विलख उठे बच्चे
भरथना,इटावा। ‘‘शोले‘‘ फिल्म की स्टाइल में काशीराम कालोनी के करीब एक दर्जन वाशिन्दे हाथों में ज्वलन्तशील पदार्थ लेकर प्रदर्शन करते हुए कालोनी में स्थित पेयजल की पानी टंकी पर चढ गये। जिसकी खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारी भरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए,इस बीच आक्रोशित लोगों का अनोखा जिद्द भरा प्रदर्शन देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। लेकिन समय रहते भरथना पालिकाध्यक्ष के पहुंचने और आक्रोशित लोगों को समझाने व उनकी सभी मांगें पूरी कराने के आश्वासन पर टंकी पर चढे कालोनी वाशिन्दे सुरक्षित नीचे उतर आये। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की साँस ली।
भरथना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगला गुदे सम्पर्क मार्ग पर स्थित काशीराम कालोनी के सभी वाशिन्दे मंगलवार की सुबह उस समय आक्रोशित हो उठे,जब पिछले दो माह से विद्युत सप्लाई चालू न होने के कारण कालोनी की पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरायी हुई थी। साथ ही कालोनीवासियों के अंधेरे के कारण नन्हें-मुन्हें बच्चों की शिक्षा प्रभावित बनी हुई थी। जिसको लेकर करीब एक दर्जन महिला-पुरूष अपने-अपने हाथों में ज्वलन्तशील पदार्थ लेकर कालोनी में स्थापित पेयजल की बड़ी टंकी पर चढ गये और बिजली, पानी,साफ-सफाई समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान टंकी पर चढे पुरूषों ने कपडों में आग लगाकर जमकर हंगामा किया और मांगें पूरी न होने तक टंकी से नीचे नहीं उतरने व शरीर पर ज्वलन्तशील पदार्थ डालकर टंकी से कूदकर आत्मदाह करने की लगातार धमकियां देते नजर आये। वहीं कालोनी के सैकडों महिला-पुरूष, बच्चे-बुजुर्ग पानी की टंकी के नीचे जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये।
इस बीच मांगे पूरी नहीं होने पर टंकी पर चढ़े परिजनों द्वारा पेट्रोल डालकर शरीर में आग लगाकर टंकी से कूद कर आत्मदाह करने की धमकियों से दुःखी उनके नन्हे मुन्हें बच्चे टंकी के नीचे रोते बिलखते देखे गए।
उक्त प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव, तहसीलदार राजकुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, एसडीओ विद्युत लव वर्मा, जेई विद्युत राजकमल, पालिका कर्मी भारी पुलिस बल समेत फायरबिग्रेड मशीन आदि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन मांगों को लेकर आक्रोशित लोगों के सामने अधिकारी नतमस्तक नजर आये। इस बीच खबर मिलते ही पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू भी मौके पर पहुँच गये। जिन्होंने आक्रोशित लोगों की समस्या को गंभीरता से सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया जिसपर टंकी पर चढकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का आक्रोश शान्त हुआ और पानी की टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारी सुरक्षित नीचे उतरे।
Post Comment