×

डल्लेवाल के अनशन को लेकर तराई में भी उबाल

संयुक्त किसान मोर्चा कल (आज )जिलाधिकारी को सौंपेगा ज्ञापन

खनौरी व शंभू बोर्डरों पर बैठे किसानों से वार्ता कर डल्लेवाल का आमरण अनशन तुडवाये सरकार

किसानों मजदूरों की उपेक्षा कर रही है केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें

18 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर एकत्र होंगे किसान संगठनों के प्रतिनिधि

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: फसलों की एमएसपी व किसानों की अन्य मांगों को लेकर खनौरी व शंभू बॉर्डर पर पिछले लंबे समय से डटे किसानों पर सरकार द्वारा किए जा रहे अमानवीय व्यवहार व किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन से उत्तराखंड के किसान संगठनों में भी हलचल बढ़ा दी है 18 दिसंबर को रुद्रपुर जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर क्षेत्र के किसान संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारे किसानों मजदूरों की उपेक्षा कर रही हैं और उनकी वाजिब मांगों पर भी ध्यान नहीं दे रही।आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को खनोरी में शंभू बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसानों से वार्ता कर अनशन तुड़वाना चाहिए और किसने की मांगों को यथाशीघ्र मानना चाहिए।
जहां बॉर्डर पर किसान लंबे समय से बैठे हैं वहीं अपने छीने गए भूमिधरी अधिकारों की मांग को लेकर बाजपुर में पिछले 17 माह से धरने पर है लेकिन भाजपा सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है भाजपा सरकारे सत्ता के नशे में चूर हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मीटिंग में तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह विर्क, भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहा के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा ,भारती किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश अध्यक्ष गुरसेवक सिंह महार,भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा,भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू किसान सभा से जागीर सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए ज्ञापन के साथ ही आगामी रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed