राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने बनाई कला चित्र
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: मेंन रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजपुर प्रथम में छात्राओं ने कला चित्र बनाकर सबको आकर्षित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक दीपक शर्मा ने छात्राओं की चित्रकलाओं को देखकर उनकी सराना की।इस मौके पर से अध्यापक पृथ्वीराज पांडे अध्यापिका धरती नौटियाल,रेखा पांडे,काजल,किशन सरना आदि मौजूद थे।
Post Comment