खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में लगी आग आग बुझाने पर गैस सिलिंडर फटा दो लोग घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लगने से परिजनों में भगदड़ मच गई। थोड़ी देर में गैस सिलिंडर तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे रसोई के दरवाजे व खिड़कियां टूटकर बाहर जा गिरीं। इसकी चपेट में आने से परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गांव में अफरातफरी मच गई। सौरिख थाना क्षेत्र के गाँव कबीरपुर में सुबह शमी अली उर्फ गुड्डू की पत्नी नूरी बेगम घर की रसोई में खाना बना रही थीं। अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई। आग लगते ही परिवार के लोग घर से बाहर निकल आए। तभी परिवार के अब्दुल शमी तथा शकील अली गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। तभी तेज आवाज के साथ सिलिंडर फट गया और रसोई के दरवाजे व खिड़कियां टूटकर घर के बाहर जाकर गिरी। रसोई की छत में भी दरार आ गई। हादसे में अब्दुल शमी और शकील अली गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज सुन ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। परिजनों व ग्राम प्रधान फरहान अली निजी वाहन से दोनों घायलों को सौरिख सीएचसी ले गए। वहां पर डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Post Comment