मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर कार्य करते कर्मी झुलसा, हालत गंभीर
ठेकेदार पर बिजली सप्लाई चालू कराने का आरोप, पुलिस पहुंची-
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी /रामपुर:
हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़कर कार्य करने के दौरान अचानक सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे बिजली कर्मी बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में झुलसे कर्मी को उत्तराखंड के बाजपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ठेकेदार की लापरवाही से होनी बताई जा रही है।
स्वार-बाजपुर मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान बिजली के पोल हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसका ठेका सहारनपुर के एक ठेकेदार को दिया गया है। रविवार की दोपहर करीब सवा चार बजे मानपुर तिराहे के नजदीक ठेकेदार कर्मियों को हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ाकर कार्य करा रहा था। आरोप है कि कार्य समाप्ति के दौरान पोल पर कर्मी के उतरने से पहले ठेकेदार ने बिजलीघर फोन कर सप्लाई चालू करा दी। जिससे लाइन में उतरे करेंट से सहारनपुर निवासी कर्मी पदम सिंह बुरी तरह झुलस गया। पोल पर उलटे लटके झुलसते हुए कर्मी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला टीम संग मौके पर पहुंच गए। तब तक झुलसे कर्मी को बाजपुर अस्पताल भेज दिया गया था। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Post Comment