पर्वतीय महासभा समिति की एक बैठक प्रगतिशील अकादमी बरहैनी में सुरेंद्र चंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: पर्वतीय महासभा समिति की एक बैठक प्रगतिशील अकादमी बरहैनी मे सुरेश चन्द्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से वीरेन्द्र बिष्ट, बहादुर भण्डारी,भूपेंद्र बसेड़ा, भगवंत सिंह म्यान,श्रीमती मंजू गुसाईं, महेश चन्द्र आर्य,जगदीश टम्टा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।उत्तरायणी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अल्मोड़ा से आये देश विदेश में ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा14 जनवरी 2025 को धर्मशाला बाजपुर में किया जायेगा.अतिथि के रूप में क्षेत्र के सांसद, विधायक व सभी गणमान्य नागरिक आमंत्रित किये जायेंगे. बैठक में यशोदा जोशी,पी डी ममगईं,मोहन पांडे, खीम सिंह दानु प्रेम मुनगली, सुभाष काण्डपाल, पूरन सिंह बिष्ट,प्रवीण देऊआ,कन्नू जोशी, नीरज तिवारी आदि उपस्थित थे।
Post Comment