रास्ते में रोक कर अधिवक्ता व उनकी पुत्री पर कुछ लोगों ने किया जानलेवा हमला
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: अधिवक्ता जरनैल सिंह अपनी पुत्री के साथ सुबह 10:00 बजे घर से बाजपुर सिविल कोर्ट आ रहे थे कुछ लोगों ने रास्ते में रोक कर उनकी बाइक की चाबी निकाल ली गाली गलौज करते हुए मारपीट की शोर शराबा होने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सभी अधिवक्ता एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे एसआई कैलाश चंद्र नगर कोठी एसआई प्रहलाद सिंह का घेराव कर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।ग्राम इटव्वा निवासी अधिवक्ता जरनैल सिंह अपनी पुत्री अमनप्रीत कौर के साथ अपने घर से सिविल कोर्ट बाजपुर जा रहा थे। पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व से घात लगाये बैठे विजय सिंह उर्फ भग्गी, बलकार सिंह, फुम्मन सिंह पुत्रगण शमीर सिंह व शमीर सिंह निवासीगण ग्राम इटव्वा
व 2-3 अन्य लोगों ने एक राय होकर मेरी और मेरी पुत्री को अपने घर के सामने रोक लिया तथा साथ उपरोक्त लोगों ने गाली-गलोच करना शुरू कर दिया,मेरे साथ गाली-गलोच करने से मना किया तो विजय सिंह उर्फ भग्गी ने बाइक से चाबी निकाल ली,पुत्री को अकेला देख उक्त सभी लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे मुझे और पुत्री को गुम चोटें आई है।तभी शोर शराबा सुनकर पास से गुजर रहे आसपास के लोगों ने हमलावरों से बमुश्किल बचाया जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।सीओ विभव सैनी कहां अधिवक्ता पर हमला करने वालों की निष्पक्ष जांच कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता विजय गर्ग, सतनाम सिंह,कुलवंत उप्पल,सूरज शर्मा,सुरजीत सिंह,वसीम अहमद,नीरज जौहरी,अशफाक मेहरबान,विवेक चौबे,हीरा शर्मा, प्रिंस उप्पल आदि मौजूद थे।
Post Comment