सड़क पर आडे तिरछे वाहनों के चालान काटे जाएंगे वह सीज किए जाएंगे:अमृता शर्मा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241224-190513_WhatsAppBusiness.jpg)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: शहर में जाम की समस्या को लेकर एसडीएम अमृता शर्मा ने टेंपो यूनियन एवं ई रिक्शा चालकों व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को बुलाकर जाम से निजात दिलाने के लिए रणनीति तैयार की गई। एसडीएम अमृता शर्मा ने कहा सभी ई रिक्शा चालक अपना रूट तय करें शहर में जाम लगने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को टेंपो चालक एवं ई रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई है कि कोई भी रोड पर अपने वाहन खड़े नहीं करेगा। शहर में दुकानदारों द्वारा व व्यापारियों द्वारा रोड पर आड़े तिरछे वाहन खड़े किए जाते हैं उनके भी चालान काटे जाएंगे।एआरटीओ विमल पांडे ने एसडीएम से कहा मुझे जगह उपलब्ध करवा दो कुछ दिन में ही शहर से जाम की समस्या को समाप्त कर दूंगा।उन्होंने कहा जो लोग रोड पर गलत तरीके से वहां खड़े कर रहे हैं और शहर में जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं उनके खिलाफ अभियान चला कर वाहन सीज किए जाएंगे।इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट भी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर ललित वाईटी,सिंह स्वरूप भारती, सुनील शर्मा,रामदास,आदि मौजूद थे।
Post Comment