सन्त विवेकानंद विद्यालय में मनाई गई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती
ईस्ट इंडिया टाइम्स कुलदीप दुबे।
इटावा।
सन्त विवेकानंद सी0से0 पब्लिक स्कूल इटावा में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रावास के छात्र, शिक्षकगण, और समस्त स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ. आनंद के कर-कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद छात्रों ने उनके जीवन और उपलब्धियों पर आधारित भाषण, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। डॉ. आनंद ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में अटल जी के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अटल जी की रचनाओं का पाठ था, जिसे छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किया। अंत में, डॉ. आनंद ने सभी छात्रों और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।
Post Comment