×

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जनपद के 114 छात्रों के दो दो प्रवेश पत्र

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। डिजिटल होने के बाद भी माध्यमिक विद्यालयों में मानक के अनुसार प्रवेश बंद नहीं हो रहे हैं। वर्ष 2024-25 के शैक्षिक सत्र में 114 छात्रों ने दो-दो प्रवेश फार्म भर दिए। खास बात तो यह है कि प्रधानाचार्यों ने फार्मों को स्वीकृत भी कर लिया। परिषद के सचिव की क्रॉस चेकिंग में यह मामला सामने आया है। सचिव ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और प्रधानाचार्यों को साक्ष्य सहित परिषद कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।जिले के 363 माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024-25 में हाईस्कूल में 24416 व इंटरमीडिएट में 24,783 छात्रों ने आवेदन किए थे। परिषद स्तर पर जब आवेदन पत्रों की जांच की गई तो हाईस्कूल में 23 और इंटर में 91 छात्र ऐसे पाए गए, जिन्होंने दो विद्यालयों से आवेदन कर दिए। इस पर उप सचिव ने डीआईओएस को पत्र भेजकर कहा कि निम्न विद्यालयों में एक ही परीक्षार्थी ने दो विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन किया, जो गलत है। परिषद के स्पष्ट निर्देश हैं कि एक छात्र दो जगह से ऑनलाइन आवेदन न कर सके। इसके बावजूद 114 परीक्षार्थियों ने दो जगह से आवेदन कर दिया। उन्होंने डीआईओएस को पत्र भेजकर प्रधानाचार्यों को साक्ष्य सहित परिषद कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि परिषद सचिव को जांच के दौरान हाईस्कूल में 23 और इंटर में 91 छात्र ऐसे मिले हैं, जिन्होंने दो जगह से आवेदन किया। इनमें से एक विद्यालय से विद्यार्थी का आवेदन निरस्त किया जाएगा, जिस विद्यालय में विधिवत तरीके से विद्यार्थी का आवेदन होगा, उसी में उसका प्रवेश रहेगा।

Previous post

श्री चंद्रप्रभ एवं श्री पराश्वनाथ भगवान का जन्म, तप कल्यानक धूमधाम से मनाया गया है।

Next post

भाजपा के पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी से की शिकायत कहा कि सपा नेता ने पुराने मन्दिर पर कब्जा करके कर लिया अवैध निर्माण

Post Comment

You May Have Missed