×

मेहंदी घाट पर बने गंगा के पुल में आई दरार प्रशासन ने भारी वाहनों के निकलने पर लगाई रोक

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। 35 साल पुराने हरदोई-कन्नौज जनपदों को जोड़ने वाले मेहंदीघाट पुल की स्लैब खिसक गई। इससे पुल पर कम्पन बढ़ गया। जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर व सीओ सदर ने पुल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगा दी। पुलिस को बैरियर लगा कर तैनात किया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जांच के लिये भेजा गया है।वर्ष 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने हरदोई-कन्नौज को जोड़ने वाले इस पुल का उद्घाटन किया था। उस समय कन्नौज से शीला दीक्षित सांसद और राज्य मंत्री थीं। उन्हीं के प्रयास से इस पुल का निर्माण कराया गया था। इसके बाद हरदोई और कन्नौज की दूरी घट गई थी। गुरुवार को भारी वाहन निकलने के दौरान गंगा पुल के पूर्वी छोर के एक खंभे की स्लैब किसी तरह हट गई। इससे लिंटर खिसक गया।
स्लैब हटने से पुल से भारी वाहन निकलने के दौरान कंपन तेज हो गई। यह देख कई भारी वाहनों के चालकों ने वाहन को खड़ा कर चेक किया को उनको स्लैब हटने की जानकारी हुई। अधिकारियों के कानों तक बात पहुंची तो शुक्रवार की दोपहर एसडीएम सदर रामकेश व सीओ सदर कमलेश कुमार मेहंदी घाट गंगा पुल पहुंच कर जांच की। करीब 6 इंच स्लैव हट जाने की जानकारी पर सीओ सदर के निर्देश से यातायात निरीक्षक अरशद अली व यातायात सिपाहियों ने बैरियर लगा कर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। भारी वाहनों को वापस कर दिया गया। सीओ सदर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पुल का निरीक्षण करने के लिये भेजा गया है। वह जांच करेंगे। इस के बाद रिपोर्ट देंगे। यदि भारी वाहनों के निकलने से किसी तरह की नुकसान होने की बात सामने नहीं आती है तो पुल को खोल दिया जायेगा। ऐसा न होने की सूरत में जब तक पुल की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक भारी वाहनों के निकलने पर रोक रहेगी।

Previous post

ब्रिटिश हुकूमत में अंग्रेजों द्वारा बनवाया गया ऐमा पुल 133 साल का सफर पूरा कर अब होगा अलविदा

Next post

अज्ञात अधेड़ का पेड़ पर लटका मिला शव अधेड़ की जेब में मिला पश्चिम बंगाल से दिल्ली तक का रेलवे टिकट

Post Comment

You May Have Missed