×

तेज रफ्तार से चला रहे बाईक सवार को टक्कर से एक घायल।

रिपोर्टर- नाज़िम खान

कायमगंज/फर्रूखाबाद
बीरेंद्र उर्फ मुन्ना लाल निवासी सिवराई बरियार थाना कम्पिल अहमदगंज भैंस खरीदने आया था मुन्नलाल
वापस अपने घर जा रहा था तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही बाइक ने मारी टक्कर मार दी
मुन्ना लाल सड़क किनारे गिर गए राहगीरों के पता करने पर उनके परिवार को सूचना दी और एंबुलेंस भी बुलाई ताकि उन्हें जल्द उपचार मिल सके परिवार ने हरियलपुर निवासी अशोक के पुत्र के टक्कर मारने का आरोप लगाया है।

Previous post

अंगूरी धारिया को विकास सामान्य निगरानी समिति का सदस्य बनने पर ग्रीन गैंग की महिलाओं ने किया सम्मानित

Next post

कश्मीर सिंह बने इंडियन नर्सरी मैन संगठन के जिला अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन ।

Post Comment

You May Have Missed