मुरादाबाद के टीएमयू में मसवासी की छात्रा को मेडल देकर सम्मानित करते संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना-
मसवासी की छात्रा को मिला सिल्वर मेडल, परिजनों में खुशी
-टीएमयू के बीए एलएलबी डिपार्टमेंट में प्राप्त किया दूसरा स्थान, परिजनों में हर्ष
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी/ रामपुर: नगर के निवासी व्यापारी अवध कुमार गुप्ता की बेटी अदिति गुप्ता ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में बीए एलएलबी डिपार्टमेंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। बेटी को सिल्वर मेडल मिलने से परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
नगर निवासी अवध कुमार गुप्ता की बेटी अदिति गुप्ता मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी की छात्रा है। गत वर्ष में अदिति ने 83.27 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे डिपार्टमेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके चलते तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में छात्रा अदिति गुप्ता को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सिल्वर मेडल प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख, टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन आदि मौजूद रहे। वहीं, बेटी के सिल्वर मेडल मिलने के साथ ही मसवासी का नाम रोशन करने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रिश्तेदार व सहपाठी अदिति को फोन के माध्यम से शुभकामनाएं देने में लगे हुए हैं।
Post Comment