संघ की साहसिक साइकिल यात्रा में नगर मे जगह जगह स्वागत कर पुष्पवर्षा की
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241229-WA0069-1024x458.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के शिवाला भवन से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से साहसिक साइकिल यात्रा का शुभारंभ सह जिला संघ चालक पवन गुप्ता ने किया। यह यात्रा नगर के गंगादरवाजा, मुख्य चौराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, काजमखां, जामा मस्जिद, तहसील रोड, पुलगालिब, चिलांका, पटवनगली मुख्य मार्ग होते हुए शिवाला मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान उत्साही स्वयंसेवकों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय व जयश्री राम के उदघोष लगाए। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा सभा में परिवर्तित हुई। इस अवसर पर अपने संबोधन में संघ के नगर/खंड प्रचारक चंद्रेश जी ने कहा आरएसएस सतत 100 वर्षो से लगातार हिंदू समाज के लिए कार्य कर रहा है। संघ का उद्देश्य शिक्षा, राष्ट्र समर्पित भाव से नौजवानों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को जागृति करना है। अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना है। उन्होंने कहा युवाओं में परिर्वतन लाने की शक्ति है। उनका उत्साह करना है।
इस मौके पर जिला कार्यवाह मनोज भारद्वाज, सुभाष दीक्षित, मनोज कौशल, अजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, प्रिंस भारद्वाज, अनुभव गुप्ता, शिवम, नितिन, अवधेश, आकाश, हिमांशू शर्मा, गोपाल आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर रामअवतार फोर्स के साथ मौजूद रहे।
Post Comment