×

केलाखेडा के ग्राम गनेशुपर में दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर हुआ झगडा।

पुलिस छावनी बना ग्राम गनेशपुर,दरोगा के साथ भी की गई धक्का-मुक्की

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: केलाखेडा के निकटवर्ती गॉव गनेशपुर में जमीन जोतने को लेकर दो पक्षो में धक्का मुक्की हता पाई की नौबत आ गई।केलाखेडा थाने मै तैनात उपनिरीक्षक के साथ भी धक्का मुक्की हुई। सूचना पर सीओ विभव सैनी सहित कई थानो की पुलिस पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई।प्रत्यक्षदर्शी के कथनानुसार उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता की गई व नेम प्लेट भी खींच ली गई।जानकारी अनुसार ग्राम गनेशपुर में काफी समय पूर्व से एक भूमि को लेकर ग्रामीणो व भूमि स्वामी के साथ विवाद चला आ रहा है।भूमि स्वामी का पुत्र अपने साथियों के साथ भूमि जोतने के लिए गॉव गनेशपुर पहुचा तो कुछ ग्रामीणो ने जमीन जोतने का विरोध विरोध किया। विरोध करने पर दोनो पक्षो में कहा सुनी होने के साथ ही झगडा हो गया सूचना पर उपनिरीक्षक संजय बोरा मौके पर पहुचे जहा पर ग्रामीणो ने उपनिरीक्षक संजय बोरा के साथ भी धक्का मुक्की की। वही परमजीत सिंह ने थाने में नामजद तहरीर देकर बताया कि वह अपने मौसेरे भाई हरमीत सिंह पुत्र जयमल सिंह के साथ जमीन जुतवा रहा था तभी ग्राम गनेशपुर निवासी जनप्रतिनिधि कुछ ग्रामीण को लेकर आ गये और जमीन जोतने से रोकने लगे जिस पर उक्त लोगो को समझाने की कोशिश की कि जमीन हम लोगो ने खरीदी है।और हमे जमीन जोतने से मत रोको यह समझाने के बावजूद भी ग्रामीण नही माने और लाठी-डंडो से उन पर जानलेवा हमला कर दिया।इस पर तुरंत थाने फोन करके उपनिरीक्षक संजय बोरा को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुच कर उपनिरीक्षक संजय बोरा ने ग्रामीणो को समझाने की कोशिश की तो उपनिरीक्षक संजय बोरा पर भी हमला कर दिया।प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बताया गया कि उपनिरीक्षक संजय बोरा के साथ अभद्रता कर नेम प्लेट खींची गई। वही थाना अध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस के साथ ऐसी अभद्रता बर्दाशत नही की जायेगी हमलावारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जल्द ही हमला वरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed