सलेमपुर में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा /
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0036-576x1024.jpg)
देवरिया/सलेमपुर/संत रविदास समाज कल्याण संस्थान के सौजन्य से स्थानीय आजाद नर्सिंग होम एण्ड आई केयर सेन्टर के चिकित्सको की टीम ने हरनही चौराहे पर बनारसी यादव के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया ।
आजाद नर्सिंग होम के डा विशाल कुमार सिह ( पूर्व चिकित्सक राज आई हास्पिटल गोरखपुर) की टीम मे सहायक पवन कुमार, सौरभ कुमार एवं ब्यवस्थापक झुल्लन पाण्डेय उपस्थित थे । इस शिविर में हरनही , बन्सीपार , नदौली , अनुआपार के कुल 47 लोगो की आंखो की जाँच और परामर्श दिया गया । लगभग 7 लोगो को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी , एवं जरूरतमंद लोगो को मात्र 200 रूपये में नजर का ‘ जनता चश्मा ‘ भी उपलब्ध कराया गया ।इस शिविर की अध्यक्षता डा बंगाली ने की । इस शिविर मे हरेन्द्र कुमार , बीरेन्द्र कुमार , शिव प्रकाश मिश्र , सुदर्शन प्रसाद , काशी यादव , मैनेजर यादव, बीरबल इत्यादि गणमान्य लोगो के साथ अनेक महिलाए और पुरुष उपस्थित थे ।अन्त मे संस्था के ब्यवस्थापक डा अवधेश कुमार गौतम ने सभी आगन्तुको का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास समाज कल्याण संस्थान जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य मे ऐसे आयोजन और भी होते रहेगें । शिविर के आयोजक बनारसी यादव ने आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने अल्प समय मे हमारे अनुरोध को स्वीकार कर इतना सफल आयोजन सम्पन्न कराकर संस्था ने हमे और समस्त ग्रामवासियो को अभिभूत कर दिया है । डाक्टर बंगाली ने समस्त ग्रामवासियो की तरफ से संस्थान और आजाद नर्सिंग होम के समस्त टीम का आभार व्यक्त किया । मानव जीवन में सभी इंद्रियों का अहम भूमिका है इसमें नेत्र एक ऐसी इंद्री है इसका जीवन में बहुत महत्व है नेत्र की अभाव में सभी सुंदर से सुंदर वस्तुएं जिसका व्यक्ति अनुभव और दर्शन न कर पाए सभी व्यक्ति के लिए जो नेत्रहीन है उसके लिए सुंदर से सुंदर वस्तुएं बेकार है जिसकी परिकल्पना भी व्यक्ति नहीं कर सकता है इसलिए नेत्र की रोशनी व्यक्ति की जीवन में एक दर्पण है जो दिव्या और सुंदर दर्शन नेत्र के माध्यम से व्यक्ति कर सकता है भादो मास की अंधेरिया जैसे व्यक्ति का जीवन नेत्र के अभाव में अंधेरा हो जाता है मानव शरीर में नेत्र चिकित्सा का विशेष महत्व है
Post Comment