×

बिजवाडा फतेहपुर पुट्ठी मार्ग हुआ जर्जर आवागमन में परेशानी

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बडौत/ बिनौली ब्लॉक के बिजवाडा से फतेहपुर पुट्ठी मार्ग की सड़क कई माह से जर्जर है। जिसके चलते कई गांवों के लोगों को आवागमन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
बिजवाडा से फतेहपुर पुट्ठी मार्ग अमीनगर सराय बडौत मार्ग से जुड़ता है। इस मार्ग से कई गांवों के ग्रामीण बडौत व सराय सहित कई गांवों में आने जाने के लिए
होकर गुजरते हैं। इसके अलावा तितरोदा, तेडा, धनौरा सिल्वरनगर, बिजवाडा आदि जगहों के स्कूल कालेजों मैं भी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं इस मार्ग से होकर आते जाते हैं करीब तीन किमी.लंबे इस मार्ग की पिछले छह माह से हालत जर्जर है। सड़क में कई जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। इतना ही नही कई जगह तो रोड़ी उखड़ कर सड़क का नामोनिशान तक मिट गया है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है पूर्व प्रधानाचार्य निर्भय सिंह, अरविंद प्रधान, रिंकू प्रधान, विपिन तोमर, रणवीर सिंह, राजन तोमर, जयदेव प्रधान, मास्टर सुशील वत्स, राहुल तोमर आदि ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मार की सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन अतुल कुमार का कहना था कि दिखवाकर सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed