×

कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाएं रोकने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रालियों एवं साइकिलों में लगाए रिफ्लेक्टर टेप

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के कई चौराहों/ तिराहों पर ट्रैक्टर ट्रालियों एवं साइकिलों में मानक के अनुरूप रेफ्लेक्टर टेप लगाए गए।यह कार्य आज यातायात पुलिस द्वारा अभियान के रूप में कई घण्टे तक चलाया गया। जिसमें लगभग 115 ट्रैक्टर ट्रालियों में एवं कई साइकिलों में रेफ्लेक्टर टेप लगाए गए। वहीं यातायात प्रभारी द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया। प्रभारी द्वारा बताया कि वाहनों में रेफ्लेक्टर टेप लगाने का मानक ये है कि वाहन के पीछे लाल रंग और वाहन के आगे सफेद रंग और वाहन के दाहिने/ बाएं साइड में पीले रंग का रेफ्लेक्टर टेप लगाना चाहिए। जिससे रात्रि में वाहन दूर से अन्य चालकों को दृष्टि गोचर हो जाए। और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बाबू एवं आरक्षी धनीराम यादव मौजूद रहे।

Previous post

सपा नेता के मैरिज गेस्टहाउस पर प्रशासन का चला बुलडोजर अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त

Next post

सिखवापुर गाँव में ग्रामीणों के पथराव से घायल हुए सिपाही, एसआई की तहरीर पर 25 नामजद और 150 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Post Comment

You May Have Missed