×

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिला 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर युवती का शव मिला है। शिनाख्त न होने पर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। साेमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह अपने साथियों के साथ एक्सप्रेसवे पर गश्त कर रहे थे। सुबह चार बजे के लगभग सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 156 पर सड़क किनारे 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला। इस पर यूपीडा की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि देर शाम तक शव की शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 156 पर युवती का शव मिलने पर पुलिस ने शिनाख्त कराने की कोशिश की। शिनाख्त न होने पर यूपीडा की सुरक्षा टीम ने हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि एक कैमरा किलोमीटर संख्या 154 पर लगा है और दूसरा कैमरा 160 पर है। शव किलोमीटर संख्या 156 पर मिला है। सुबह घना कोहरा होने से घटना कैमरे में कैद नहीं हो पाई।

Post Comment

You May Have Missed