×

अल्मोड़ा अतिथि शिक्षको को 25 जुलाई तक मानदेय नहीं दिया तो होगा आंदोलन: हरीश चौहान

ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ईस्ट इंडिया टाइम्स

उधमसिंह नगर: अल्मोड़ा अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरीश सिंह चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया अल्मोड़ा जिले के अधिकांश विद्यालय दुर्गम और अतिदुर्गम श्रेणी के है जिन पर विगत 10 वर्षो से कार्यरत अतिथि शिक्षको को ग्रीष्म कालीन एवं शीतकालीन अवकाश का मानदेय मिलता आया आज अचानक मौखिक आदेश पर अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी, द्वारा अतिथि शिक्षकों को मानदेय नही दिए जाने की बात कही जा रही है।जिससे पूरे जिले के अतिथि शिक्षक असमंजस में पड़ गए हैं अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं पिछले 10 वर्षो से अति दुर्गम विद्यालयों में अपने विषय के अतिरिक्त विद्यालयों के तमाम गतिविधियों में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ, विज्ञान महोत्सव, कला महोत्सव, साहित्य महोत्सव, में वरिष्ठ शासकीय गुरुजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी देना सफल आयोजन करवाना 2015 से कार्यरत अतिथि शिक्षको का बोर्ड परीक्षाओ में परिणाम उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। प्रत्येक ब्लॉक में कार्यरत समस्त अतिथी शिक्षको का बोर्ड परीक्षा परिणाम में 100% रहा है।अतिथी शिक्षको के शिक्षण कार्यों से समस्त अभिभावक और अभिभावक संघ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि खुशी जाहिर करते आए है। श्री चौहान ने कहामुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से नियमित सुरक्षित भविष्य का भरोसा था वही आज महा जून का मानदेह मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा न दिया जाने पर रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा ने अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी से मानदेय देने की गुहार लगाई है। अति दुर्गम विद्यालय में तमाम ऐसे कार्यरत अतिथि शिक्षक है जो आज 40 से 45 उम्र पार कर चुके हैं। उनका भी परिवार है किस तरह अतिथि शिक्षक अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे।विद्यालय के नजदीक किराए के मकान का किराया कहा से देगे चौहान ने बताया की 25 जुलाई तक प्रदेश व जनपद के अतिथि शिक्षकों को तत्काल मानदेय दिया जाए वरना 25 जुलाई तक नही दिया जायेगा तो उसके बाद आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

Previous post

विद्युत विभाग के कर्मचारियों को टेंपरेरी ट्रांसफार्मर ले जाने से रोकास्थानीय निवासियों और कर्मचारियों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक।

Next post

एक्सीडेंट वाली कार को बरामद करने को लेकर एसआई को घेरा,पुलिस ने कार बरामद नहीं की तो होगा आंदोलन

Post Comment

You May Have Missed