×

युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी

ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन ईस्ट इंडिया टाइम्स

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ग्राम मुंडिया कला में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है।वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ग्राम मुंडिया कला निवासी आसमा (19) पुत्री मेंहदी हसन ने गुरुवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर में फांसी लगा ली। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। जहां युवती के परिजन ने आनन-फानन में युवती को क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन मृतका के परिजनों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कराए जाने की बात कही गई। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान सीओ अन्न राम आर्य ने बताया एक युवती द्वारा फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई है। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Previous post

थाना जुगैल पुलिस द्वारा हत्या से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित एक अभियुक्त व एक नफर अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

Next post

मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व बाल विवाह टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक का किया गया आयोजन।

Post Comment

You May Have Missed