×

मंत्री ने एक माह पहले दिए थे जांच के आदेश फिर भी जांच नहीं हुई पूरी, बिना काम पूरा किए जलनिगम ने ठेकेदार को कर दिया था 86 करोड़ का भुगतान

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। सीवर प्लांट व सीवर लाइन बिछाने में बिना काम पूरा किए संस्था को 86 करोड़ के भुगतान के मामले में एक माह बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई है। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने जलनिगम के एमडी को जांच के आदेश दिए थे।सदिकापुर गांव में बीस वर्षेो से 250 बीघा खेती की भूमि में शेखाना नाले का पानी भरा हुआ है। गांव के पचास से अधिक ग्रामीण खेती होने के बाद भी दूसरे शहरों में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। जानकारी होने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने गांव का निरीक्षण किया था। उन्होंने शेखाना नाले के पानी को सीवर लाइन से निकालने के आदेश दिए। तब जानकारी हुई कि लाइन चोक है। बिना काम पूरा किए जलनिगम ने संस्था को 86 करोड़ का भुगतान कर दिया। शहर को स्वच्छ रखने के लिए शासन ने 89 करोड़ का बजट आवंटित किया था। जल निगम की ओर से अमरापुर में सीवर प्लांट बनवाया गया। शहर में 61 किलोमीटर की सीवरेज लाइन डाली गई। 22 हजार घरों को सीवर लाइन से जोड़ने के सापेक्ष में छह हजार घर ही जोड़े गए।समाज कल्याण राज्य मंत्री ने लखनऊ में बैठक कर पूरे मामले में जलनिगम के एमडी डॉ. राजशेखर को जांच करने के आदेश दिए। एक माह बीतने के बाद भी जांच पूरी नहीं हई और न ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। सीडीओ रामकृपाल चौधरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी भी हो चुकी है।

Post Comment

You May Have Missed