×

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि निकाय चुनाव पुष्टिगत रखते हुए कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ; आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक खेत के किनारे गौवंश के अवशेष मिलने की घटना पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा है कि कुछ लोग निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की है कि वे इस मामले की सघनता से जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करेगी। साथ ही क्षेत्र में अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए यह सुनिश्चित करेगी कि क्षेत्र का चुनावी माहौल किसी भी दशा में खराब न हो। कहा कि गाय हमारी पूजनीय है। उसकी हत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम जनमानस से किसी के भी बहकावे में न आने और अफवाहों से दूर रहने का आहवान किया है।

Post Comment

You May Have Missed