दो डंपरों में जबर्दस्त भिड़ंत के बाद लगी आग, धूं-धूंकर जले
एक डंपर में लगी आग को किया काबू, दूसरे का डीजल टैंक फटने पर जलकर हुआ राख
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ आमिर हुसैन
उत्तराखंड
मसवासी /उधमसिंह नगर: क्षेत्र के गांव रहमतगंज में दो डंपरों में आमने-सामने से जबर्दस्त भिड़ंत के बाद आग लग गई। जिसके बाद एक डंपर में लगी आग को तो काबू कर लिया गया लेकिन दूसरे डंपर का डीजल टैंक फटने के कारण बालू लदा डंपर कुछ ही देर में आग का गोला बन गया। हादसा देख चारों तरफ अफरातफरी मच गई। हादसे में डंपर बुरी तरह जलकर राख हो गया। हादसे के दौरान दोनों ओर से मार्ग अवरूद्ध हो गया। इस दौरान अन्य खनन लदे वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिस पर फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया। कई घंटे बाद पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से डंपर में लदे बालू को दूसरे वाहन में भरवाकर जले हुए डंपर को मार्ग से हटवाया गया। जिसके चलते कई घंटे बाद आवागमन शुरू हो सका।
रहमतगंज गांव में हादसा शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। सुल्तानपुर-पट्टी की ओर से बालू भरा डंपर मुरादाबाद जा रहा था। जैसे ही डंपर रहमतगंज गांव में किसान सेवा सहकारी समिति के आगे मोड़ पर पहुंचा तभी मसवासी की ओर से जा रहे तेज रफ्तार डंपर से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। जबर्दस्त टक्कर के बाद एक डंपर का डीजल टैंक फट गया। जिससे दोनों डंपरों में आग लग गई। किसी तरह एक डंपर में लगी आग को तो काबू कर लिया गया लेकिन दूसरे डंपर के डीजल टैंक के फट जाने के कारण डंपर आग के गोले में तब्दील हो गया। डंपर में आग लगते ही चालक शीशे तोड़कर बाहर निकले। इस दौरान हादसे के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई। डंपर में आग धधकती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौकी पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर बिग्रेड ने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सुल्तानपुर-पट्टी की ओर से आने वाले खनन लदे वाहनों की लबीं कतारें लग गईं। कई घंटे तक वाहन कतारबद्ध होकर खड़े रहे। बाद में पुलिस ने हाइड्रा से जले हुए डंपर में भरी बालू को दूसरे वाहन में भरवाकर जले डंपर को मार्ग से हटाकर खड़ा कराया। जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।
Post Comment