×

नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत राया कस्बे में चलाया चेकिंग अभियान

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी

मथुरा // वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत ने अवगत कराया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपाल में सड़क दुर्घटनाओं में वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में हुई वृद्धि के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 31.01.2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राजेश राजपूत, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मथुरा तथा पूजा सिंह (यात्री / मालकर अधिकारी), मथुरा द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति वाहन चालकों / स्वामियों को जागरुक किया तथा जनपद में “नो हेल्मेट नो फ्यूल” के तहत शहर के राया कस्बे में चेंकिग अभियान चलाया तथा पेट्रोल पम्प का निरीक्षण किया। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, हेल्मेट, सीटबेल्ट, राँग साइड, मोबाइल फोन, तथा वायु प्रदूषण के 137 चालान किये गये, एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा जनपद के समस्त लोगों विनम्र निवेदन किया कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों को पालन अवश्य करें, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।

Post Comment

You May Have Missed