×

बागपत पुलिस की संविधान टीम ने 51 मोबाइल किए बरामद। 51 परिवारों के चेहरे पर लौटी खुशी

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत बागपत/

*बागपत पुलिस की संविधान टीम ने 51 मोबाइल किए बरामद। 51 परिवारों के चेहरे पर लौटी खुशी*

करीब 20 लाख रुपए मूल्य के 51 फोन बरामद कर उनके स्वामियों को वापस दिलाए

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत बागपत/

बागपत सर्विलांस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने डेढ़ वर्ष से लेकर अब तक खोए हुए 51 मोबाइल जितनी कीमत 20 लाख रुपए बरामद किए हैं यह फोन अन्य प्रदेशों में प्रयोग किया जा रहे थे पुलिस ने सभी फोंस को बरामद किया है। और जिन लोगों के फोन खोए हुए थे उन्हें फोन दिए गए हैं प्रेसवार्ता करते हुए सपा ने पूरे मामले में विस्तृत जानकारी दीबागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता की जिसमें जानकारी देते हुए बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से जनपद में खोए हुए सभी फोंस को 1 महीने की मेहनत के बाद सर्विलांस टीम ने बरामद कर लिया है सर्विलांस की टीम पिछले 1 महीने से सभी फोंस की बारामती के प्रयास में जुटी हुई थी और मध्य प्रदेश हरियाणा राजस्थान वन्य प्रदेशों में संचालित फोन भी बरामद कर फोन स्वामियों को वापस दिए गए हैं प्रेस वार्ता के दौरान जिन लोगों के फोन बरामद किए गए उन्हें भी बुलाया गया और उन्हें फोन उन्हें वापस दिए गए जिन्हें पाकर उनके चेहरे पर खुशी देखने के लिए बनी और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि 51 फोंस बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 20 लख रुपए है। यह फोन अलग-अलग प्रदेशों में चल रहे थे जिन्हें सर्विलांस की टीम ने बरामद किया है।

Previous post

जेठ ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर की मारपीट

Next post

गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने हरेला पर्व पर पौध रोपण कर 500 पौधे लगाएंगेबन्नाखेड़ा-बेल पड़ाव प्लॉट संख्या 56 में एसडीओ एवं रेंजर द्वारा सैकड़ो पौधे लगाए गए

Post Comment

You May Have Missed