×

गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने हरेला पर्व पर पौध रोपण कर 500 पौधे लगाएंगेबन्नाखेड़ा-बेल पड़ाव प्लॉट संख्या 56 में एसडीओ एवं रेंजर द्वारा सैकड़ो पौधे लगाए गए

ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड ईस्ट इंडिया टाइम्स

गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने हरेला पर्व पर पौध रोपण कर 500 पौधे लगाएंगेबन्नाखेड़ा-बेल पड़ाव प्लॉट संख्या 56 में एसडीओ एवं रेंजर द्वारा सैकड़ो पौधे लगाए गए

बाजपुर /उधमसिंह नगर: देवभूमि उत्तराखण्ड के लोकपर्व ‘हरेला’ पर चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने पालिका सभासदों के साथ चीनी मिल स्थित प्राथमिक विद्यालय व खेल मैदान में पौधारोपण किया। इस दौरान चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने आम जन को ‘हरेला’ पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हरेला प्रकृति के संरक्षण व संवर्द्धन का पर्व है।चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत 500 पौधे लगाये जायेगें।इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, मुकुन्द शुक्ला, उदयजीत सिंह, गौरव वर्मा, मौ.इमरान, नन्दलाल यादव, विवेक पाण्डेय, कैलाश चन्द्र जोशी, सीताराम तिवारी, रामगोपाल यादव, बंशीधर मिश्रा,वाजिद अली आदि थे।वही तराई पश्चिमी वान प्रभाग वन्नाखेड़ा-बेल पड़ाव रेंज में उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर एसडीओ विनय तिवारी रेंजर नवल किशोर कपिल डिप्टी रेंजर अशोक टम्टा सहित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से प्लांट संख्या 56 में फलदार चारा- प्रजातियों के पौधे रोपण किए गए। एसडीओ विनय तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा उत्तराखंड के हरेला लोक पर्व के शुभ अवसर पर हरियाली का संदेश देते हुए पौधे लगाए जाते हैं जिससे हमें ताजा हवा और ऊर्जा मिलती है हर व्यक्ति को पौधे रोपण करने चाहिए जिससे ताजा हवा मिल सके और शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि भारी संख्या में पौधे लगाए जाएं उनकी सुरक्षा की जाए और सही तरीके से उनकी परवरिश की जाए जिससे आने वाली जनरेशन को लाभ मिलेगा। बन्नाखेड़ा रेंजर नवल किशोर कपिल द्वारा संबोधित करते हुए कहां उत्तराखंड के हरेला लोक पर्व के शुभ अवसर पर प्लॉट के अंदर सैकड़ो पौधे रोपण किए गए हैं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की भी जिम्मेदारी फॉरेस्ट गार्ड द्वारा उठाई जाएगी सभी ने संयुक्त रूप से पौध रोपण किए हैं पौधों की परवरिश करना हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। वही बरहैनी रेंज में भी हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किए गए। वहीपर्वतीय महासभा ने हरेला पर्व के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 21 वृक्ष रोपण किया।कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रशासक एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी सचिव कैलाश शर्मा भाजपा नेता बलदेव सिंह वड़ैच एवं निरंजन दास गोयल सहित आढतियों ने मंडी के प्रांगण में वृक्ष रोपण किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपा क्षेत्र पंचायत सदस्य राखी प्रमुख समाज से भी सतपाल बाजवा भाजपा नेता आशीष ठाकुर, रविंद्र सिंह,बाबर गुर्जर,विवेक तिवारी,मनजीत सिंह सहित फॉरेस्ट गार्ड मौजूद मौजूद थे।

Previous post

बागपत पुलिस की संविधान टीम ने 51 मोबाइल किए बरामद। 51 परिवारों के चेहरे पर लौटी खुशी

Next post

हरेला महापर्व पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी उदय राज सिंह व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ व अधिकारियों ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Post Comment

You May Have Missed