×

मातृशक्ति की ताकत से बनेगी शहर की सरकार।

हल्द्वानी नगर निगम के दायरे में है एक लाख अट्ठारह हजार नौ सौ इकत्तीस महिला मतदाता

ईस्ट इंडिया टाइम्स फ़ैयाज़ अहमद

उत्तराखंड
हल्द्वानीः महानगर हल्द्वानी में इस बार नगर निगम चुनावों में महिलाओं ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए पार्षद उम्मीदवारों के रूप में 102 दावेदारों के साथ चुनावी मैदान में कदम रखा है। नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों के करीब है और इस बार चुनावी महासंग्राम में उनकी भूमिका अहम होने वाली है। नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 2,42,487 मतदाताओं में 1,18,931 महिलाएं हैं, जिनका मतदान प्रतिशत लगभग 49.04 प्रतिशत है, जो पुरुषों के करीब है।

महिलाओं के इस चुनावी प्रभाव को देखते हुए, सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही उन्हें रिझाने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां बना रहे हैं। जहां कांग्रेस महंगाई, रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर महिलाओं का समर्थन चाहती है, वहीं भाजपा अपने विकास कार्यों और योजनाओं के आधार पर उन्हें अपना मतदाता बनाने की कोशिश कर रही है। यहां बता दे कि महिला मतदाता की चुप्पी में ही बसी है चुनावी परिणामों की चाबी, और इसी कारण वे ही तय करेंगी कि हल्द्वानी में अगली सरकार किसकी होगी।

Post Comment

You May Have Missed