केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू सरल स्वभाव के धनी।
मुसलमान के उत्थान विकास शिक्षा रोजगार के मामले में प्रयास रत =फैयाज अहमद पसमांदा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट।
उत्तराखंड
देहरादून /
पूरे उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों शोरों से चल रहा है इसी क्रम में उत्तराखंड का पसमांदा समाज भी निकाय चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है आज महुवाला मैं एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद ने कहा हमने अपने ऑल इंडिया पसमांदा संगठन से धर्मपुर विधानसभा में 15548 लोगों को जोड़ा हुआ है और हमारे सब लोग भाजपा की और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्म कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी को पसंद करते हैं फैयाज अहमद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कुशल नेतृत्व के धनी किरण रिजिजू जी को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया है जो बेहतर तरीके से मुसलमान के उत्थान विकास पर ध्यान दे रहे हैं देश का पसमांदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू को पसंद करते हैं रियाज अहमद ने कहा हमारे उत्तराखंड के यह सबसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी भी उत्तराखंड को विकास की राह पर ले जाने में रात दिन कार्य कर रहे हैं फैयाज अहमद ने कहा कि शीतकालीन में भी चार धाम यात्रा का आयोजन हमारे मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से जारी है ऐसे ही हमारे कुशल नेतृत्व के धनी महेंद्र भारती के कुशल नेतृत्व में भाजपा प्रदेश संगठन और मजबूती की तरफ बढ़ रहा है देश का 85% पसमांदा को कांग्रेस ने 70 साल के अपने शासनकाल में उत्पीड़न शोषण का शिकार बनाया है 15 परसेंट अशरफों को हमारे सर पर बैठकर हमें अपने डंडे से हथिनी का काम कांग्रेस पार्टी ने कराया है आज भी जितने भी विपक्षी पार्टियों है सबने अशरफ लोगों को अपनी गोद में बैठक रखा है फैयाज अहमद ने कहा अब पसमांदा जागरूक हो गया है हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने हमारी सुधरी है हर फॉर्म से हमारे बात करते हैं हमारे मुद्दों को उठाते हैं हमारे लिए चिंतन मनन करते हैं इसलिए देश का पसमांदा मोदी जी के साथ खड़ा है फैयाज अहमद कि हम अपने पसमांदा समाज को आवाहन करते हैं कि देहरादून के मेयर और सभी वार्डों के पार्षदों को जिताकर भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनाने का काम करें इस अवसर पर शराफत अंसारी कामरान अंसारी याकूब मलिक साहिल मलिक तहसील अंसारी याकूब अंसारी वसीम अहमद आहिल खान मरहम अंसारी फतेह दिन अंसारी असगर अंसारी याकूबालवी तहसील अल्वी आदि सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे
Post Comment