पिच सड़क के किनारे मीट मछली की दुकान बाइक चालकों को दे रही है मौत को दावत
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एसपी कुशवाह/
देवरिया/जनपद के छोटे-छोटे चौराहे तथा शहर के समीप नगर पालिकाओं नगर पंचायत के मुख्य पिच मार्ग के पास जिस पिच मार्ग से पल-पल गाड़ियों का आवागमन है उस बीच मार्ग के किनारे मीट मछली की दुकानों के पास प्रतिदिन घटनाएं घटती रहती है आए दिन दोपहिया वाहनों के चालको की घटनाएं हमेशा घटते हुए नजर आती है किसी का हाथ फैक्चर होता है तो किसी का पैर फैक्चर होता है तो किसी का सर फेक्सेल होता है दोपहिया चलाने वालों की घटना। कुत्ते बिल्ली से मीट मछली की दुकानों के इर्द-गिर्द इधर-उधर आने जान से होता है क्योंकि मीट मछली की दुकानों के पास कुत्ते बिल्लियों का हो जाता है जमावड़ा। जहां-जहां पिच सड़क के किनारे मीट मछली की दुकानें हैं वहाँ वहां पर आए दिन सुनने को मिलता है कि आज दोपहिया चलने वाले एक व्यक्ति का मछली की दुकान के सामने गिरने से पैर फैक्चर हो गया, मीट मछली की दुकान के सामने मोटरसाइकिल से जा रहे दो व्यक्तियों का गिरने से हाथ फैक्चर हो गया ऐसे में पिच सड़क के किनारे भिनगारी बाजार से भवानी छापर रोड के तरफ जाने में कई लोगों के हाथ पैर फैक्चर होने तथा सर फटने की सूचना है संचार के माध्यम से प्राप्त हुई नगर पंचायत सलेमपुर से मझौली के तरफ जाने वाले पिच सड़क के किनारे मीट मछली की दुकान से आए दिन रोज मोटरसाइकिल चालकों की घटनाएं होती है जहां पर मीट मछली की दुकान लगी रहती है ऐसे में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार इस पर नजर नहीं रख रहे हैं जिम्मेदारों की कुंभकर्णी लगने से आए दिन रोज घटनाएं घटती रहेगी सब्जी मार्केट मीट मछली का मार्केट सड़क के किनारे लगने से घटनाएं घटती रहेगी इसके लिए एक बीच सड़क से हटकर मार्केट लगाया जाए जहां पर मीट मछली की दुकान दुकानदार लगा सके उसके सर सफाई का भी ध्यान रखा जाए जिससे प्रदूषण फैलने से बचाया जाए सब्जी की दुकानों के लिए भी पिच सड़क से हटकर बाजार होना चाहिए मीट मछली की दुकानों के लिए भी पिच सड़क से हटकर बाजार होना चाहिए। चिंगारी बाजार दिन प्रतिदिन घट रही घटनाओं से परेशान होकर पिच सड़क के किनारे मीट मछली की दुकानों का विरोध करते हुए हरेंद्र शर्मा, शुभंकर शर्मा, कैलाश सिंह, विनय शाही, शंभू शरण कुशवाहा, पिंटू सिंह,मिंटू सिंह, रणविजय सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, विनय कुमार, कैलाश सिंह संजीत सिंह नागेंद्र सिंह विवेक कुमार विशाल कुमार रमेश सिंह प्रमोद सिंह संजीत सिंह राणा सिंह राकेश सिंह विशाल सिंह, सुभाष राम अमित कुमार,शर्मा जी, लक्ष्मण बागी लाल कुशवाहा, अजय कुमार सिंह धनंजय सिंह आदि सैकड़ो लोगों ने पुलिस अधीक्षक देवरिया को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर सड़क के किनारे से मीट मछली की दुकान हटवाने का निवेदन किया है
Post Comment