छुट्टा मवेशियों का आतंक गांव रुटौल समेत दर्जनों गांव के किसान परेशान
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र में गेहूं, आलू, सरसों की फसल खेतों में बोई जा चुकी है। ऐसे में छुट्टा मवेशियों से किसान परेशान है। क्योकि उनकी मेहनत की कमाई को छुट्टा मवेशी चट कर जा रहे है। छुट्टा मवेशियों से शिवरईवरियार, मझोला, अलाहपुर, नरैनामऊ, गौरपुर, लुधईया, इजौर, उलियापुर, शिवरईमठ, अहमदगंज, कुआखेड़ा, टिलिया, मुड़ौल, मऊरशीदाबाद आदि गांव के ग्रामीण परेशान है। रुटौल में सैकड़ों बीघा गेहूं, आलू, व सरसो की फसल को मवेशियों ने बरबाद कर दिया। मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर मंगलवार की शाम किसानों ने विचरण कर रहे छुट्टा मवेशियों को पकड़ कर एक आम के बाग में बांध दिया ताकि वह खेतों की ओर न जा सके। किसानों का कहना है कि छुट्टा मवेशियों को पकड़वाया जाए ताकि उनकी फसलें बरबाद हो बचे।
Post Comment