×

मेरी पहली प्राथमिकता बाजपुर को बाढ़ से बचाना: गौरव शर्मा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा बाजपुर की सब से पहले गंभीर समस्या है बेपर्यों आम जनता को बाढ़ से निजात दिलाना एवं क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनाव जिताया तो मैं नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर जब बैठूंगा पहले महिलाओं की भर्ती कर दूंगा। सरकार से मिलने वाली हर सुविधा नगर पालिका के कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाएगी। एवं सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर काम किए जाएंगे उनकी हर परेशानी अपनी परेशानी समझ कर निस्तारण करने का मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा केंद्र पर राज्य में हमारी सरकार है जो 15 वर्षों में नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए गए।उनसे भी अधिक विकास कार्य इस नगर पालिका क्षेत्र में होंगे मेरा लक्ष्य है बाजपुर नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाना और बाजपुर में हाईटेक शौचालय बनवाना इसके साथ ही बाजपुर क्षेत्र की तस्वीर बदलने मेरा मकसद रहेगा।इस मौके पर चुनाव प्रभारी गोपाल रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान,राजेश कुमार,टिंकू तोमर,सुरेंद्र सिंह नामधारी,कमल भट्ट,मनजीत सिंह राजू,उमा जोशी,बीरेंद्र बिष्ट,ललित गर्ग,हरजसपाल सिंह हैंरी,बिट्टू डब, इदरीश अहमद आदि मौजूद थे।

Previous post

बहुचर्चित प्रेमी-प्रेमिका गोलीकांड में प्रेमिका की मौत के बाद घायल प्रेमी की 17 वें दिन लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान मौत

Next post

SSP देहरादून की सटीक रणनीति से ड्रग पेडलरों की चेन तोडती दून पुलिस,

Post Comment

You May Have Missed