×

डीएम-एसएसपी ने कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल फिरोजाबाद। ईस्ट इंडिया टाइम

जनपद में कांवड यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने व यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रहा हैै। गुरूवार कोे डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा टूंडला एटा मार्ग, एफएच मेडिकल काॅलेज बार्डर, तथा टूंडला के प्रमुख चैराहों एवं तजापुर चैकी तक का भ्रमण कर कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कीं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकरी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कावंड़ यात्रियों के लिए शिविर लगवाऐं। शिविरों के आस-पास साइनेज लगाऐं, जिससें की कांवड़ियों को पहुचने में कठिनाई उत्पन्न न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, उपजिलाधिकारी टूंडला, ईओ टूंडला व सीओ टूंडला सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous post

शराब माफिया की 60.65 लाख रुपये की अचल संपत्ति की जब्त-एसएसपी के निर्देशन में माफियाओं पर की जा रही है कार्यवाही

Next post

दबंग ठाकुरों ने घर में घुस कर ब्राह्मण परिवार को बुरी तरह से पीटा मारपीट से कई लोग घायल

Post Comment

You May Have Missed