×

ऑपरेशन मुस्कान ने मूक बधिर बच्चे के परिवार को लौटाई खुशियां, दो वर्ष पूर्व हुए लापता बच्चे को थाना उत्तर पुलिस ने माता पिता से मिलाया।

रिपोर्टर सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 1010 / 22 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित 13 वर्षीय मन्दबुद्धी बालक जो, पिछले दो वर्ष से लापता था। रविवार को जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश) से सकुशल बरामद कर, परिवारीजनों से पहचान कराकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

बताते चलें कि, 9 दिसंबर 2022 को दिमागी रुप से अस्वस्थ तथा मूक बधिर वादी का 13 वर्षीय बेटा अचानकर घऱ से गायब हो गया था। जिसमें, वादी ने 11 दिसंबर 22 को थाना उत्तर में मु0अ0सं0 1010/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कराया था।

थाना उत्तर पुलिस मैं गुमशुदा मूक बधिर बालक को सोशल मीडिया, पत्राचार व रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व अन्य जनपदो में प्रदेशों में जाकर चाइल्ड एसोसिएसन व एचटीयू टीमों की मदद से रविवार 3 मार्च को मध्य प्रदेश के जनपद मुरैना से सकुशल बरामद व परिवारीजनों से बरामद बच्चे की पहचान कराकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बच्चे को उसके परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया है ।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उ0नि0 अर्जुन राठी चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर, है0का0 722 अजीत कुमार चौकी आगरा गेट, का0 743 सत्यवीर सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Post Comment

You May Have Missed