×

मुंडिया पिस्तौर में बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर अधिशासी अभियंता को घेरा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड

बाजपुर /उधमसिंह नगर: मुंडिया पिस्तौर वार्ड नंबर 5 में लो वोल्टेज होने के कारण वार्ड वाशियो को काफी कड़ी परेशानियां सामना करने को लेकर आक्रोशित वार्ड वासियों ने सभासद पति निसार अहमद के नेतृत्व में दोराहा विद्युत सब स्टेशन के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग की। सभासद पति निसार अहमद ने बताया वार्ड नंबर 5 में अधिक लोड हो जाने के कारण लो वोल्टेज आ रही है जिसकी वजह से सभी को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने अधिशासी अभियंता से अनुरोध करते हुए मांग की है लो वोल्टेज एवं अधिक लोट को लेकर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जाए और पुरानी एलटी की तारे भी बदली जाए।जिससे वार्ड वासियों को लो वोल्टेज से राहत मिल सके।इस मौके पर जावेद,यामीन,तालिब, याकूब,अकील,राशिद,सुलेमान, फारूक आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed