×

बाइक और पिकप की भिडंत में अधिवक्ता पुत्र की मौत साथी घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। दवा लेकर बाइक से बापस लौट रहे दो युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने सामने से टक्कर मार दी। हादसा तिर्वा गुरसहायगंज मार्ग पर रविवार की सुबह 10 बजे के करीब धोबी घाट पुल के निकट हुआ। दुर्घटना में दोनों घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान अधिवक्ता पुत्र की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को उपचार के बाद परिजन घर लेकर रवाना हो गये।
बताते चलें कि तिर्वा नगर के मोहल्ला कालिका नगर निवासी हेमराज सिंह तिर्वा तहसील में अधिवक्ता हैं। और नगर के इसी मोहल्ले में रहते हैं। इनका पुत्र 19 वर्षीय शिवम अपने एक अन्य साथी तिर्वा के अन्नपूर्णा नगर निवासी राजू गुप्ता के पुत्र वंश के साथ गुरसहायगंज के अनौगी से दवा लेने बाइक से गये थे। रविवार की सुबह 10 बजे के करीब दोनों युवक बाइक से बापस तिर्वा लौट रहे थे। धोबी घाट पुल के निकट जैसे ही दोनों पहुंचे तभी सामने से तिर्वा की ओर से गुरसहायगंज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकप ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक सड़क पर उछल कर दूर जा गिरे। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवकों को देख आसपास के राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा।
यहां उपचार के दौरान अधिवक्ता पुत्र शिवम की मौत हो गई। शिवम की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के करुण क्रंदन के बीच शिवम के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुलिस द्वारा संपन्न करवाई गई।
वहीं दुर्घटना में घायल शिवम के साथी वंश को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी पर दोनों परिवारों से मिलने वाले लोगों की भीड़ मेडिकल कॉलेज में नजर आई।

Previous post

तिर्वा नगर में सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित नेत्र शिविर में उमड़ी भीड़,165 मरीजों का होगा ऑपरेशन

Next post

दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात पुलिस, ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को साथ लेकर वाहनों में लगवा रही रिफ्लेक्टर टेप

Post Comment

You May Have Missed