×

जिलाधिकारी ने वृहद गौशाला पैंठा का किया निरीक्षण

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील गोवर्धन स्थित विश्व प्रसिद्ध गिर्राज जी महाराज मंदिर के आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उत्कृष्ट साफ सफाई व्यवस्था, ट्रांसफार्मर के चारों ओर जाली, रेडी पट्टी वालों को व्यवस्थित करने आदि के निर्देश दिए।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने वृहद गौशाला पैंठा का निरीक्षण रात्रि 8:00 बजे किया। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश कि प्रतिदिन 2 बार गौशाला में गोबर की सफाई कराई जाए। नियमित रूप से प्रतिदिन चिकित्सक गौशाला आए और पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करे। उन्होंने हरा चारा व भूसा के भंडार को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे। सम्पूर्ण गौशाला में उत्कृष्ट साफ सफाई होनी चाहिए। जो भी गोबर इधर उधर पड़ा हुआ है, उसके लिए एक बड़ा गड्ढा बनवाकर उसमें गोबर डाला जाए। लोगों से आधिकाधिक भूसा दान में लिया जाए।और गोवर्धन बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं, जन सामान्य, यात्रियों आदि से वार्ता की। रैन बसेरे की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरे में चारपाई/ फोल्डिंग बेड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने 2 फायर सिलेंडर लगवाने के निर्देश दिए। रजाई, गद्दे, अलाव, महिलाओं हेतु की गई व्यवस्थाओं आदि का जायजा किया। उन्होंने रजिस्टरों का अवलोकन किया।जिलाधिकारी ने शौचालय का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरे को और बड़ा करने के निर्देश दिए।

Post Comment

You May Have Missed