रूही गौतम बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250120-220539_WhatsAppBusiness-662x1024.jpg?v=1737390981)
बागपत/ बडौत ब्लॉक के बिनौली: प्राथमिक विद्यालय बिनौली नं.एक में सोमवार को मिशन शक्ति फेस 5 कार्यक्रम के अंतर्गत
रूही गौतम को एक दिन की प्रधानाध्यापक बनाया गया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के अंतर्गत 90 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। जिसके अंतर्गत विद्यालयों में एक दिन के लिए सक्रिय बालिका को विद्यालय की प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन किया जाना है। एसआरजी बालिका शिक्षा की जनपद नोडल कविता सिंह द्वारा विद्यालय की सक्रिय बालिका कक्षा चार की छात्रा रूही गौतम को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया। रूही ने कुर्सी पर बैठकर अध्यापकों को निर्देश दिए तथा कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों को प्रेरित किया। कविता सिंह ने बताया कि इस तरह सभी बालिकाएं प्रेरणा ले और अपने जीवन में आगे बढ़े। हम सभी का दायित्व है कि महिलाओं व बालिकाओं के विकास के लिए सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण बनाएं। इससे जहां वे आत्मनिर्भर बनेंगी, वहीं परिवार, समाज व देश के विकास में भी सहभागी बनेंगी। इस अवसर पर विनय कुमार, रेनू पवार, मीनू ढाका, ममता, रचना, दिव्या, संगीता आदि मौजूद रहे। सभी ने रूही गौतम को प्रधानाध्यापक पद के लिए शुभकामनाएं भी दी।
Post Comment