×

राजकीय विद्यालयों की कराटे खेल प्रतिभाग कर जीते पदक।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 में धौलादेवी विकास खंड के दुर्गमअति दुर्गम राजकीय विद्यालयों के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने कराटे और जूडो प्रतियोगिताओं के विभिन्न स्पर्धा में प्रतिभाग़ कर जीते पदक।प्रतिभाग व पदक विजेता कराटे प्रतिभा।
राजकीय इंटर कॉलेज आरासलपड दीपक भट्ट और चलथी बगड़ बाराकुना की पूजा बिष्ट ने जीता रजत पदक।राजकीय इंटर कॉलेज आरासलपड गौरव जोशी, काजल जोशी, सोनी जोशी, करन और हिमांशु और राजकीय इंटर कॉलेज खेती की तनुजा जीना व राजकीय इंटर कॉलेज, दन्या के पार्थिक गुरुरानी वही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति बिष्ट, दिव्या बिष्ट और राजकीय इंटर कॉलेज, दयोनाथल की दीक्षा रौतेला, लीलावती, बबली, और राजकीय जूनियर हाईस्कूल आरतोला चंदन भट्ट, साथ ही लक्ष्मी शिक्षा निकेतन के प्रेम सिंह गौडा, नीरज सिंह ने कांस्य पदक जीते।उत्तराखंड के दुर्गम अति दुर्गम विद्यालय में पिछले 10 वर्षों से लगातार बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण खेलों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से अनवरत जारी है जिसके परिणाम स्वरूप खेल महाकुंभ 2025 में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में देहरादून में धौलादेवी विकासखंड के दुर्गम विद्यालयों में अध्यनरत लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके कराटे की विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीते हैं।विशेष रूप से दिव्यांग वर्ग में रा.इ.का आरासल्पड के छात्र विनोद जोशी जिन्होंने एथलेटिक्स दिव्यांग वर्ग प्रतियोगिता में न केवल प्रतिभाग किया बल्कि पदक भी जीता है छात्रों को नशे से दूर करते हुए खेलों से जोड़ने का अनवरत प्रयास जारी रहेगा।जिससे इन दुर्गम इलाकों के छात्र-छात्राएं भी बिना किसी अभाव से राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

Post Comment

You May Have Missed