×

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत किया गया आयोजन, दिलाई गई शपथ।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह की ओर से सीपी विद्या निकेतन कालेज के छात्र छात्राओं ने कंपिल रोड पर करीब तीन किलोमीटर लंबी मानव श्रंृखला बनाकर लोगो को सड़क के नियमों, सुरक्षा व संरक्षा को लेकर जागरूक किया। इससे पहले कालेज परिसर में निदेशक डा. मिथलेश अग्रवाल, बीडीओ, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश पाल, प्रधानाचार्य आरके बाजपेई, योगेश चंद्र तिवारी व कालेज स्टाफ समेत विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ली। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया और कहा कि सड़क के नियम जानने बेहद जरूरी है। उन्होंने विस्तार से यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अश्वनी चतुर्वेदी, मुकेश कुमार, उदय यादव, अमीर सिंह, संदीप कुमार, योगेंद्र कुमार, जावेद अख्तर, जुल्फकार अहमद, प्रीतम सिंह, प्रबल प्रताप, रहवर हुसैन, असमीनाज, संदीप चौधरी, जयगोपाल, अर्चना आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed