×

पोल मे उतरे करंट से मवेशी की मौत, पति व पत्नी भी झूलसे।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
कटरी क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मंगूलाल बैल बुग्गी से घर पर चारा ले जा रहे। जैसे ही वह गांव घुसे तभी गांव के अंदर लगे हाइटेंशन लाइन के पोल के अर्थिंग तार की चपेट मे आने से बैल तार से चिपक गया और कुछ पल में ही उसकी मौत हो गई। यह देख चीख पुकार मच गई। तभी पशुपालक मंगूलाल के भाई महाराम और उनकी पत्नी नन्ही मौके पर पहुंची और बैल को हटाने का प्रयास किया तभी दंपति को जोरदार करंट लगा। नन्ही देवी बेहोश हो गई। जबकि महाराम दूर जा गिरे। ग्रामीणों ने बताया हाईटेंशन पोल से बिना इन्सूलेटर के अर्थिंग तार लगा दिया गयी है, जिससे अर्थिंग तार में करंट आ रहा है। जेई ओपी सिंह ने बताया की उन्हे मामले की जानकारी मिली है।दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed