×

डीएम ने संजरपुर कैड़वा के वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित वृद्धाश्रम संजरपुर कैड़वा का आज निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में 44 वृद्धजन उपस्थित मिले और वृद्ध जनों ने बताया कि खाना व नाश्ता समय से मिलता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धाश्रम में प्रकाश व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए तथा ठंड के दृष्टिगत प्रत्येक कमरे में पर्याप्त मात्रा में हीटर रखे जाए। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाए तथा वृद्धजनों की नियमित बीपी, शुगर, नेत्र परीक्षण आदि जांच होती रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी/उप जिलाधिकारी बड़ौत एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्धारित किया कि समय-समय पर वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित करें कि वृद्धजनों को केंद्र पर किसी प्रकार के असुविधा न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, सीएमओ डॉक्टर तीरथ लाल, एसडीएम मनीष यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, खंड विकास अधिकारी ज्योति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed