ट्रक ने बाइक सवार को घसीटते हुए कुचला, अधेड़ की हालत गम्भीर
सिंगरौली ब्रेकिंग!
ट्रक ने बाइक सवार को घसीटते हुए कुचला, अधेड़ की हालत गम्भीर, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, मुख्य मार्ग में लगा जाम, लगभग 40 मीटर बाइक सवार को घसीटा, घायल युवक का नेहरू अस्पताल मे इलाज जारी,हैं लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर चोट आने से बनारस के लिए रेफर कर दिया , ग्रामीणों ने किया रोड जाम 4 घंटे से आवागमन हुआ बाधित बैढन थाना कचनी मुख्य मार्ग की घटना।
Post Comment