एन के अकेडमी विद्यालय में वीवस ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लगाए मनमोहक फूड स्टॉल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
एन के अकेडमी विद्यालय प्रांगण में वीवस ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी राम अवतार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं सम्मानित अतिथि के रूप में कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ विश्व मोहिनी पांडे ने कार्यक्रम का सर्वप्रथम फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों द्वारा हैंडलूम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सभी अतिथियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए हैंडलूम वस्त्रो की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में स्वादिष्ट फूड स्टॉल विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए। जिसका सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने आनंद लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर अनुपम अग्रवाल एवं मधु अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य शिवानी प्रसाद एवं एच ओ डी मोहित दुवे एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
Post Comment